top of page
albert-einstein-1933340_640.jpg

स्वयं को पहचानो 

- ऊपर उठो -

जो भी विद्यालय में सीखा उसे भूलने के बाद जो शेष रह जाये, वही शिक्षा है

- अल्बर्ट आइंस्टीन

संस्था प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करने हेतु विद्यालयों की स्थापना से लेकर उनकी व्यवस्था एवं संचालन में प्रमुख भूमिका निभाएगी | संस्था आधुनिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालयों में स्मार्ट क्लास तथा कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था में सहयोग करेगी तथा उनका संचालन भी करेगी | संस्था निर्धन, असहाय एवं  जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा, पुस्तकें, वेश, छात्रावास इत्यादि की व्यवस्था में सहयोग करेगी | शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर शैक्षणिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को अपनाएगी एवं उनका संचालन भी करेगी, प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम, औपचारिक शिक्षा केन्द्र, हिन्दी, उर्दू, अरबी, मदरसों एवं स्कूलों की स्थापना कर, अल्पसंख्यकों का शैक्षणिक विकास करना | अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए परीक्षा पूर्व  कार्यक्रम चलाना, तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठयक्रम के तहत स्कूल एवं कॉलेज खोलना। अनुसूचित जनजातियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करना | सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत अभिनव एवं प्रायोगिक शिक्षा को प्रोत्साहित करना | वयस्क शिक्षा एवं दक्षता विकास हेतु कार्य करना एवं प्रोत्साहन करना | मानव मूल्यों की शिक्षा प्रदान करने हेतु योजना बनाना तथा उनका क्रियान्वयन करना |

अरुणोदय

अभिप्रेरणा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था माध्यमिक विद्यालयों में अरुणोदय - प्रतिभा विकास सदन नाम के कार्यक्रम का सञ्चालन करेगी | इस कार्यक्रम का  मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ  विद्यार्थियों में जीवन कौशल का विकास, नेतृत्व करने, निर्णय लेने एवं संवादात्मक  क्षमता का विकास करके उनके व्यक्तित्व को निखारना, विद्यालय की गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाना, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित तथा स्वच्छ रखना होगा । इस कार्यक्रम को इस प्रकार से आकार दिया गया है कि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कार्य बोझ ना बढ़े |

bottom of page